
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की 3% DA पर सबसे बड़ा अपडेट! 66,960 रुपये बढ़ेगी सैलरी, ऐसे होगी कैलकुलेशन
Zee News
7th Pay Commission Updates: 11 परसेंट बढ़ोतरी के बाद 28 परसेंट महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने लगा है, अब उनकी सैलरी में एक बार फिर उछाल आने वाला है. यहां जानिए कैलकुलेशन.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर डीए (DA Hike) का इंतजार है. 28% डीए बढ़ने के बाद, अब आने वाले दिनों में 3 फीसदी डीए (3% DA) का इजाफा होना है. अब तक बताया जा रहा था कि त्योहारी सीजन में डीए आ सकता है. दरअसल, DA में इजाफा होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employees salary) में अच्छा उछाल होगा.
जुलाई से 28 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) मिल रहा है. लेकिन, अब इसमें 3 फीसदी का इजाफा और होगा. यानी डीए 31 फीसदी तक पहुंच जाएगा. दिसंबर महीने में कर्मचारियों को यह खुशखबरी मिलेगी.