![7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बम्पर इजाफा, 11 परसेंट ज्यादा मिलेगा महंगाई भत्ता!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/14/805446-money-in-hands-1404.jpg)
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बम्पर इजाफा, 11 परसेंट ज्यादा मिलेगा महंगाई भत्ता!
Zee News
7th Pay Commission: 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के खातों में केंद्र सरकार मोटी रकम डालने वाली है. इन लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपने रुके हुए महंगाई भत्ते (DA) और DR का इंतजार है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के खातों में केंद्र सरकार मोटी रकम डालने वाली है. इन लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपने रुके हुए महंगाई भत्ते (DA) और DR का इंतजार है. सरकार संसद में कह चुकी है कि 1 जुलाई 2021 से ये फिर से शुरू कर दिया जाएगा. महंगाई भत्ता जो अभी 17 परसेंट की दर से मिलता है, इसमें 11 परसेंट का इजाफा किया जा सकता है. यानी ये सीधा 28 परसेंट होने की उम्मीद है. समझिए कैसे? आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का DA और DR रोक दिया था. अब सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 जुलाई 2021 इन्हें रिवाइज दरों पर वापस शुरू कर दिया जाएगा. लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक अभी कर्मचारियों को 17 परसेंट की दर से DA, DR मिलता है, वो बढ़कर 28 परसेंट हो सकता है.More Related News