7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का 28% हुआ महंगाई भत्ता, लेकिन नहीं मिलेगा 18 महीने का DA एरियर
Zee News
7th Pay Commission Updates: महंगाई भत्ता 28 परसेंट होने के बावजूद केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये खुशी थोड़ी अधूरी है. क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार उनके डीए एरियर को लेकर कोई बड़ा ऐलान करेगी, लेकिन कल कैबिनेट की बैठक में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
7th Pay Commission Latest Updates: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया गया है. 11 परसेंट की ये बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए वाकई बड़ी खुशखबरी है. लेकिन ये खुशी थोड़ी अधूरी है, क्योंकि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि सरकार एरियर को लेकर भी कोई ऐलान करेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. मतलब 18 महीनों का डीए एरियर उन्हें नहीं मिलेगा. महंगाई भत्ता को बढ़ाकर 28 परसेंट करने के इस फैसले से करीब 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई थी. कर्मचारियों को तब से ही 17 परसेंट की दर से डीए मिल रहा था. क्योंकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ता 17 परसेंट ही रहेगा, बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता यानी 28 परसेंट, जुलाई 2021 से लागू होगा.More Related News