7th Pay Commission: कल मिलेगी 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी! खाते में आएंगे 3 DA एरियर के पैसे?
Zee News
7th Pay Commission Updates: कल शनिवार यानी 26 जून की बैठक को लेकर कर्मचारी संगठन काफी पॉजिटिव है. 1 जुलाई से DA बहाली के बाद अगर उन्हें महंगाई भत्ते का एरियर मिलता है तो उनकी सैलरी में अचानक से एक बड़ा उछाल आएगा.
7th Pay Commission Latest Updates: बीते डेढ़ साल से 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) को लेकर जिस खबर का इंतजार था, वो आ गई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था National Council of JCM की केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कल होगी. National Council of JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अधिकारियों और वित्त मंत्रालय के साथ बैठक कल होगी. ये बैठक पिछले महीने 8 मई को होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इस बैठक को टाल दिया गया. तब से इसकी नई तारीख को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.More Related News