![7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, हर महीने बढ़कर आएगी सैलरी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925686-916162-7th-pay.jpg)
7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, हर महीने बढ़कर आएगी सैलरी
Zee News
7th Pay Commission: सरकार के इस फैसले से सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के टीचर्स की सैलरी में इजाफा होगा. जानिए विस्तार से.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार, नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) को हरी झंडी दे दी है. यानी अब इन सभी की एक झटके में सैलरी बढ़ेगी. आइए जानते हैं विस्तार से.
गुजरात के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज टीचर्स के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताते हुए इस फैसले का ऐलान किया. आपको बता दें कि टीचर्स और डॉक्टर्स अपनी इस डिमांड को काफी लंबे समय से दबाव बना रहे थे और इसे लेकर हड़ताल पर भी जा चुके थे. अब इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी हर महीने बढ़ कर आएगी.