![7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा डबल बोनस](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/28/933395-cpc-latest-news.jpg)
7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने एक और भत्ते को दी मंजूरी, अब मिलेगा डबल बोनस
Zee News
7th Pay Commission: जब DA 25 परसेंट से ज्यादा हो जाता है तो HRA अपने आप रिवाइज हो जाता है. महंगाई भत्ता सरकार ने 28 परसेंट कर दिया है, इसलिए कर्मचारियों को अब HRA का भी फायदा मिलेगा.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता(Dearness Allowance) 28 परसेंट मिलन शुरू हो चुका है. DA बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी है. अब सरकार ने एक और भत्ते को मंजूरी दे दी है. हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance) भी अब बढ़ गया है.
दरअसल, महंगाई भत्ते के 25 परसेंट से ज्यादा होने पर HRA अपने आप रिवाइज हो गया है. DoPT के नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बदलाव महंगाई भत्ते के आधार पर हुआ है. सरकार ने अब बढ़े हुए HRA में दूसरे केंद्रीय कर्मचारियों को भी शामिल करना शुरू कर दिया है.