7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! DA के साथ मिलेगा बोनस, खाते में आएंगे इतने हजार
Zee News
7th Pay Commission: त्योहारों से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान हो गया है. कर्मचारियों को दशहरे से पहले 78 दिनों के बोनस का भुगतान किया जाएगा.
नई दिल्ली: Indian Railways Bonus News: रेलवे अपने कर्मचारियों (Railway Bonus 2021) को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दे रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बोनस पर फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए 78 दिनों के बोनस को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. आपको बता दें कि रेलवे के कर्मचारियों को दशहरे के पहले ही बोनस का भुगतान होगा. दरअसल, हर साल 78 दिन का वेतन बोनस के तौर पर दिया जाता है. रेलवे के करीब 11.56 लाख नॉन गैजेटेड कर्मचारियों को इससे फायदा होगा.
बताया जा रहा है कि इस बार रेलवे के कर्मचारियों को 18000 रुपये बतौर बोनस मिल सकते है. मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बोनस आमतौर पर 72 दिन का मिलता है. लेकिन सरकार 78 दिन का बोनस दे रही है. आपको बता दें कि 11.56 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कुल 1985 करोड़ रुपये खर्च होंगे.