![7th Pay Commission: एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA 31 फीसदी होगा, इतना मिलेगा फायदा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886637-money.jpg)
7th Pay Commission: एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA 31 फीसदी होगा, इतना मिलेगा फायदा
Zee News
साल के अंत तक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का और इजाफा होगा और कुल महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा.
7th Pay Commission, DA Hike, Latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. हाल ही में इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) सरकार ने 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया था. लेकिन अब इनके महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत का और इजाफा किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक कर्मचारियों के Dearness Allowance यानी महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत हो जाएगा. जिससे कर्मचारियों को भारी फायदा होने का अनुमान है. बता दें कि साल के अंत तक महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का और इजाफा होगा और कुल महंगाई भत्ता (DA) बढ़कर 31 फीसदी पहुंच जाएगा. जुलाई से महंगाई भत्ता (DA Hike) को बढ़ाकर 28 फीसदी किया जा चुका है. इसमें 11 फीसदी की पिछली तीन किस्त जोड़ी गई हैं, जिसे मई 202 में फ्रीज कर दिया गया था. 3 फीसदी बढ़ सकता है DA केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी DA मिलना है. सितंबर की सैलरी के साथ इसका भुगतान होना है. लेकिन, इस बीच अच्छी खबर यह है कि जून 2021 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते का भी रास्ता साफ हो गया है और इसमें 3 फीसदी का और इजाफा होना तय है. 3 फीसदी बढ़ने के बाद कुल DA 31 फीसदी हो जाएगा. इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा.More Related News