
7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा स्पेशल अलाउंस, देखिए कितना होगा फायदा
Zee News
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के दोबाारा शुरू होने का इंतजार है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के दोबाारा शुरू होने का इंतजार है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तैनात अखिल भारतीय सेवा (All India Service) के अधिकारियों को मौद्रिक राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने अतिरिक्त इनसेंटिव (नॉर्थ ईस्ट AIS कैडर के अधिकारियों के लिए स्पेशल अलाउंस) देने का फैसला किया है. Mint में छपी खबर के मुताबिक लद्दाख में तैनात AIS अधिकारियों को अतिरिक्त इनसेंटिव (additional monetary incentives) और स्पेशल ड्यूटी अलाउंस दिया जाएगा, ये उनकी बेसिक सैलरी का 20 परसेंट और 10 परसेंट होगा. इसलिए लद्दाख में तैनात AIS अधिकारियों के लिए 7th CPC पे मैट्रिक्स केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बदल जाएगा. इस सिलसिले में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने कार्यालय ज्ञापन (OM) भी जारी किया है.More Related News