
76 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर 5 टैंकर UP रवाना, कोरोना से कराह रहे मरीजों को राहत
NDTV India
इससे पहले‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए बुधवार को भोपाल के निकट मंडीदीप पहुंच गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और जरूरी दवाओं की कमी है. इसी बीच रेलवे द्वारा झारखंड के बोकारो से चिकित्सीय ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये चलाई गयी ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस' अब लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. 5 टैंकर में 76 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लखनऊ के लिए रवाना हुई है. इससे कोरोना से कराह रहे मरीजों को राहत मिलेगी. इससे पहले‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस' मध्य प्रदेश के जबलपुर और सागर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हुए बुधवार को भोपाल के निकट मंडीदीप पहुंच गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि इस ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस' से छह टैंकरों में करीब 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश के जबलपुर, सागर एवं मंडीदीप के लिए लाई गई है. उन्होंने कहा कि इन छह टैंकरों में से सागर को तीन टैंकर ऑक्सीजन दिये गये हैं, जबकि जबलपुर को एक और मंडीदीप को दो टैंकर ऑक्सीजन मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि यह ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस' प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाएगी, जिससे मरीजों को जीवन रक्षा में सहायता प्राप्त होगी.More Related News