
75th Independence Day : इस बार खास होगा लाल किले का समारोह; ओलिंपिक के विजेता शामिल होंगे, फूलों की वर्षा भी होगी
NDTV India
शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बत्तीस एथलीटों, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीते हैं, और भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के दो अधिकारियों को रविवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर बार की तरह लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लेकिन इस बार के समारोह में लाल किले का नजारा कुछ अलग होगा. इस बार प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलिंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया है. हालांकि कोरोना महामारी की वजह से लाल किले पर समारोह का नजारा अन्य वर्षों की तरह नहीं होगा. ये दूसरा साल है जब देश कोरोना महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा. इसके अलावा, आज पहली बार लाल किले के समारोह में भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर फूलों की वर्षा करेंगे. ये जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से शनिवार को दी गई है.More Related News