75वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में लहराया 115 फीट ऊंचा तिरंगा, सरकार ने शिक्षकों और मेडिकल स्टाफ को किया सम्मानित
NDTV India
जिस प्रकार एक फौजी बॉर्डर पर खड़े होकर देश के लोगों की रक्षा करते है ठीक उसी प्रकार कोरोना के दौरन हमारे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिल्ली और देश में लाखों लोगों की जिंदगियां बचाई. इसलिए आज़ादी के इस अवसर पर ध्वजारोहण डाक्टरों के द्वारा करवाया गया है ताकि तिरंगे को भी हमारे डॉक्टरों पर गर्व हो.
दिल्ली सरकार द्वारा आज़ादी के 75वें वर्षगांठ (75th Independence Day) पटपड़गंज विधानसभा में 115 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना की गई. इस अवसर पर कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने वाले डाक्टरों ने इस तिरंगे को फहराया. इस अवसर पर पटपड़गंज के विधायक और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (manish sisodia) उपस्थित रहे जिन्होंने कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करने वाले डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, एनजीओ कार्यकर्ताओं, शिक्षकों सहित लगभग 350 लोगों को सम्मानित किया.More Related News