75वाँ स्वतंत्रता दिवस: लाल क़िले से पीएम मोदी की अहम घोषणाएं
BBC
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले से मातृभाषा, किसानों और लड़कियों के लिए कई अहम बातें कहीं.
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए किसानों, लड़कियों और युवाओं के लिए कई अहम बातें कहीं. पढ़िए प्रधानमंत्री की अहम घोषणाएं- पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियां पढ़ सकेंगी. उन्होंने कहा, "कुछ वक़्त पहले मिज़ोरम के एक सैनिक स्कूल में लड़कियों को प्रवेश देने की शुरुआत हुई थी. इसके बाद अब सरकार ने फ़ैसला किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों कों अब देश की बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा." इससे पहले सैनिक स्कूलों में केवल लड़कों को ही प्रवेश दिया जाता था.More Related News