![73वां Republic Day मना रहा है देश, Rajpath पर परेड के साथ बहुत कुछ होगा खास, जानें फ्लाई पास्ट तक के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/95ec7697116513bcd11a8dfbdb813015_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
73वां Republic Day मना रहा है देश, Rajpath पर परेड के साथ बहुत कुछ होगा खास, जानें फ्लाई पास्ट तक के बारे में
ABP News
Republic Day Parade 2022: 26 जनवरी को राजपथ (Rajpath ) पर 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाने के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. इस मौक पर क्या-क्या खास होगा, यहां विस्तार से पढ़िए.
Republic Day Parade: पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राजधानी दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी राजपथ पर देश की ताकत और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर राष्ट्रपति (President), प्रधानमंत्री (Prime minister), रक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे. गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सुबह क्या-क्या आयोजन होगा, यहां विस्तार से पढ़िए...
सबसे पहले सुबह 10.05 बजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल यानि राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उस दौरान पीएम के साथ रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, रक्षा सचिव, अजय कुमार और सेना के तीनों अंगों यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुख मौजूद रहेंगे.