7 करोड़ 78 लाख लोगों को ही लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, कैसे होगा दिसंबर तक सभी का टीकाकरण? जानिए अहम बातें
ABP News
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक हर महीने वैक्सीन सप्लाई में बढ़ोतरी हो रही है. मई के महीने में जहां करीब 8 करोड़ वैक्सीन डोज केंद्र ने राज्यों को दी थी वो जून में बढ़कर 11.46 करोड़ डोज हो गई.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ और अब तक 39 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसमें से सिर्फ 7 करोड़ 78 लाख लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई गई है. वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 40 करोड़ 31 लाख वैक्सीन डोज दी गई है, लेकिन इसके बावजूद कई राज्यों में वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. ऐसे में सवाल ये कि क्या इस रफ्तार से दिसंबर तक देश के सभी लोगों का वैक्सीनेशन हो पाएगा. भारत में साल की शुरुआत में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन मिली वो भी एक नहीं दो दो, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड. इन दोनों वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन मिलने के बाद 16 जनवरी से भारत में चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण शुरू हुआ. इसके बाद रूस और डॉ रेड्डी लैबोरेटरी की स्पुतनिक वी वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन मिली.More Related News