6th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! दोगुनी से ज्यादा बढ़ी सैलरी,1 जुलाई से सभी नियम लागू
Zee News
6th Pay Commission: कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार (Captain Amarinder Singh) ने 6th Pay Commission की तमाम सिफारिशों को मानने का ऐलान किया है. सरकार के इस बड़े फैसले से 5.4 लाख सर्विस और रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
नई दिल्ली: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने 6th Pay Commission को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार (Captain Amarinder Singh) ने इस फैसले के तहत 1 जुलाई 2021 से सभी सिफारिशों को लागू करने का आदेश दिया है. सभी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू होगी. सरकार के इस फैसले से 5.4 लाख सर्विस और रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. पंजाब के छठे वेतन गौरतलब है कि आयोग ने मई 2021 में राज्य कर्मचारियों की सैलरी को दोगुना करने के साथ कई अन्य सिफारिशें भी की थी. सीएम हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के इस फैसले से 2016 से हर साल के आधार पर सरकारी खजाने पर 3500 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में औसतन 20 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. वहीं, पांचवें वेतन आयोग की सिफारिश के मुकाबले यह 2.59 गुना ज्यादा होगा.More Related News