6G Launch Date: जल्द शुरू होगा 6जी का ट्रायल, Nokia ने मिलाया हाथ, भारत में कब होगा लॉन्च?
AajTak
6G Launch Date: 5G के बाद अब 6G की तैयारी शुरू हो गई है. जल्द ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा. भारत भी 6G पर काम कर रहा है. जल्द ही इसे लॉन्च कर लिया जाएगा. आइए जानते हैं कब तक लॉन्च होगा 6G और क्या होगा इसमें खास.
5G नेटवर्क का विस्तार दुनियाभर में फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन कई देश ने 6G पर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जापान ऐसा ही देश है, जो 6G का ट्रायल शुरू करने वाला है. जापान ने 6G के लिए घरेलू टेक्नोलॉजी बेस और नेटवर्क तैयार करना शुरू कर दिया है.
6 जून को जापान की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी NTT DOCOMO ने NEC, Fujitsu और नोकिया के साथ मिलकर 6G ट्रायल के प्लान की घोषणा की है. साल 2030 तक 6G के कमर्शियल लॉन्च के लिए इन कंपनियों ने ट्रायल प्लान शुरू करने का ऐलान किया है.
मई में जापान के Network Research Institute ने NICT में ऐलान किया कि 'दुनिया का पहला 1 Petabit पर सेकेंड का ट्रांसमिशन कर लिया गया है.' यह ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड क्लैडिंग डायमीटर मल्टी कोर फाइबर में किया गया था.
एक Petabit का मतलब है कि 10 लाख गीगाबाइट डेटा. 5G को मैक्सीमम 10 GBPS प्रति सेकेंड का ट्रांसमिशन डेटा मिला था. इसके मुकाबले NICT का डेमो एक लाख गुना तेज है. ध्यान रहे कि इंटरनेटशनल मोबाइल कम्युनिकेशन 2020 ने 5G के लिए पीक डाउनलिंक स्पीड 20Gbps और अपलिंक स्पीड 10 Gbps की रखी थी.
हालांकि, रियल लाइफ में 5G की स्पीड इसके मुकाबले काफी कम रही है. माना जा रहा है कि 6G पर यूजर्स को 1TB प्रति सेकेंड की स्पीड मिलेगी.
NICT ने बताया है कि एक Petabit प्रति सेकेंड स्पीड का मतलब है कि 8K रेज्योलूशन वाले 1 करोड़ चैनल्स की ब्रॉडकास्टिंग प्रति सेकेंड कर सकते हैं. हालांकि, यह स्पीड लोगों तक इतनी आसानी से नहीं पहुंचेगी. कंपनियों की मानें तो 6G सिस्टम में यूजर्स को 5G परफॉर्मेंस के साथ ही हाई स्पीड, बेहतर क्षमता और लो लैटेंस कैपेबिलिटी मिलेगी.
महाराष्ट्र के ठाणे में एक बच्ची का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. दरअसल उल्हासनगर इलाके में तीन दिनों पहले एक बच्ची लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने थाने में गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. इसी के बाद गुरुवार को उसका शव हिल लाइन पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर मिला जिसे देखकर स्थानीय लोग भड़क गए.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.