
67th National Film Awards: दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मनित हुए सुपरस्टार Rajinikanth, Kangana Ranaut और Manoj Bajpayee भी हुए सम्मानित
ABP News
67th National Film Awards: 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विजेताओं को पुरस्कार दे रहे हैं.
67th National Film Awards: 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है. इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जा रहे हैं. साल 2019 में बनी फिल्मों के लिए यह पुरस्कार दिए जा रहे हैं. रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है. इसके अलावा कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी समेत कई उम्दा कलाकारों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. कंगना रनौत को चौथी बार नैशनल अवॉर्ड मिला है. कंगना को 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कंगना बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं. कंगना के अलावा, सिंगर बी प्राक को अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया गया है.