65 हजार रुपये के पुराने नोट लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा भिखारी, बदले जाने की लगाई गुहार
ABP News
तमिलनाडु के कृष्णगिरी में एक भिखारी के पास 65 हजार रुपये के पुराने डिमॉनेटाइज्ड नोट पाए गए हैं, जो आज जिला कलेक्टर के पास पेटिशन देने पहुंचा था कि उसके 65 हजार के पुराने नोट बदले जाए.
तमिलनाडु के कृष्णगिरी में एक भिखारी के पास 65 हजार रुपये के पुराने डिमॉनेटाइज्ड नोट पाए गए हैं जो आज जिला कलेक्टर के पास पेटिशन देने पहुंचा था कि उसके 65 हजार के पुराने नोट बदले जाए. चिन्नकन्नु नाम का यह शख्स कृष्णागिरी के चिन्ना काउंटानूर गांव का रहने वाला है. उसके पास 65 हजार, 500 और 1000 के नोट में है जो सरकार ने 2016 नवंबर 8 को ही बैन कर दिए थे.
नोट बदलने की लगाई भिखारी ने गुहार
More Related News