
63 साल की दादी के डांस वीडियो वायरल, कैसे मिला ये मुकाम?
BBC
जिस उम्र में लोग रिटायर होकर पलंग पर आराम करते हैं, कुछ लोग जीने का सलीका सिखाते हैं. 63 साल की रवि बाला शर्मा दूसरे लोगों में शुमार हैं.
जिस उम्र में लोग रिटायर होकर पलंग पर आराम करते हैं, कुछ लोग जीने का सलीका सिखाते हैं. 63 साल की रवि बाला शर्मा दूसरे लोगों में शुमार हैं. उनके डांसिंग मूव आपको हैरान भी कर सकते हैं और प्रेरित भी. लेकिन इस उम्र में उन्हें ये शौक कैसे चढ़ा? वीडियो: मधु पाल और रुबाइयत बिस्वास (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News