
61 साल की उम्र में जिम में वर्कआउट करते दिखे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया ये कॉमेंट- देखें Video
NDTV India
मोहनलाल के इस वीडियो पर साथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने कॉमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, जब मैं जिम पहुंचा वो जिम में ही थे. जब मैं निकला तब भी वो जिम में वर्कआउट कर रहे थे.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मोहनलाल अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए तो नए कलाकारों को प्रेरित करते ही हैं. इसके अलावा एक्टर शानदार फिटनेस के प्रति भी लोगों के लिए प्रेरणा है. मोहनलाल का नया वीडियो इसी कड़ी का हिस्सा है. 61 वर्षीय एक्टर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जिम में डंबल उठाते हुए एक्सरसाइज कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो को शेयर कर लिखा है: "हेल्दी बॉडी के लिए एक्सरसाइज जरूरी है." उन्होंने कैप्शन में वर्कआउट, हेल्दी लाइफ स्टाइल, रील इट फील इट जैसे हैशटैग का भी उपयोग किया है.More Related News