![60 से ऊपर और 45-59 वर्ष के 2 लाख से अधिक लोगों को अब तक टीका लगा: स्वास्थ्य मंत्रालय](https://c.ndtvimg.com/2020-10/5tqlmueg_coronavirus-generic-october-2020-afp-650_650x400_24_October_20.jpg)
60 से ऊपर और 45-59 वर्ष के 2 लाख से अधिक लोगों को अब तक टीका लगा: स्वास्थ्य मंत्रालय
NDTV India
2 जनवरी से 2 फरवरी के बीच औसतन 8635 के करीब रोज़ नए मामले आ रहे थे जबकि 2 मार्च को यह संख्या 12,286 तक पहुंच गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में दी.
Corona cases in India: देश में पिछले दो सप्ताह में कोरोना संक्रमण के नए मामलों (New corona cases) में कुछ बढ़त दर्ज हुई. 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच औसतन 8635 के करीब रोज़ नए मामले आ रहे थे जबकि 2 मार्च को यह संख्या 12,286 तक पहुंच गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में दी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, बीते दो हफ़्ते में सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आए हैं. उन्होंने बताया कि 60 से ऊपर और 45-59 वर्ष के 2,08,791 लोगों को अब तक टीका लग चुका है.More Related News