![60 साल पहले जब एक बाउंसर ने ख़त्म कर दिया था भारत के क्रिकेट कप्तान का करियर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/16857/production/_124074229_nari.jpg)
60 साल पहले जब एक बाउंसर ने ख़त्म कर दिया था भारत के क्रिकेट कप्तान का करियर
BBC
डॉक्टर ने कहा कि अगर इनका तुरंत ऑपरेशन नहीं किया गया तो इनके साथ कुछ भी हो सकता है. ग़ुलाम अहमद ने मुंबई फ़ोन कर उनकी पत्नी और बोर्ड से सहमति ली और डॉक्टर ने उनका ऑपरेशन करना शुरू किया जबकि वो क्वालिफ़ाइड न्यूरो सर्जन नहीं थे. क्या हुआ था तब, पढ़ें पूरी कहानी और 60 साल बाद अब फिर ये चर्चा में क्यों है?
भारत के पूर्व कप्तान नरी कॉन्ट्रेक्टर के सिर में 60 साल पहले डाली गई मेटल (धातु) प्लेट को सर्जरी के जरिए निकाल दिया गया है. बाउंसर चार्ली ग्रिफ़िथ की एक बाउंसर गेद से उनके सिर में चोटी लगी और उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत हो गया था.
इस घटना तक नरी 10 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके थे, वो न सिर्फ़ टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ थे बल्कि पारी की शुरुआत भी करते थे और उनकी तेज़ गेंदबाज़ी खेलने की क्षमता के बारे में किसी को कोई संदेह नहीं था.
वर्ष 1962 के वेस्टइंडीज़ दौरे में दूसरे और तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम बारबाडोस के साथ एक अभ्यास मैच खेल रही थी.
बारबाडोस ने पहले बैटिंग करते हुए 390 रन बनाए थे. भारत की ओर से नरी कॉन्ट्रेक्टर और दिलीप सरदेसाई ने पारी की शुरुआत की थी.