
60 फीसदी से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले महाराष्ट्र में : स्वास्थ्य मंत्रालय
NDTV India
पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के नए केसों में से 17,864 यानी 61.8 फीसदी अकेले महाराष्ट्र राज्य से हैं. इसके बाद केरल का स्थान है जहां 1970 केस दर्ज किए गए हैं, पंजाब में 1463 केस रिकॉर्ड किए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को निष्क्रिय करने पर जोर दिया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ने पर चिंता जताई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 60 फीसदी से ज्यादा कोरोना के एक्टिव मामले अकेले महाराष्ट्र में है.मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के 60 फीसदी एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के चलते हो रही मौजूदा मौतों में से 45.4 फीसदी मौतें महाराष्ट्र से है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को निष्क्रिय करने पर जोर दिया है. पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के नए केसों में से 17,864 यानी 61.8 फीसदी अकेले महाराष्ट्र राज्य से हैं. इसके बाद केरल का स्थान है जहां 1970 केस दर्ज किए गए हैं, पंजाब में 1463 केस रिकॉर्ड किए गए हैं.More Related News