60% कर्मचारी चाहते हैं सैलरी कम मिले, लेकिन कहीं से भी काम करने की आजादी हो: सर्वे
Zee News
Work from Home: को-वर्किंग ऑपरेटर Awfis की ओर से कराए गए इस सर्वे से सामने आया है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान भारत के वर्क इकोसिस्टम में और क्या बदलाव आए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने वर्क फ्रॉम होम का एक नया कल्चर ही शुरू कर दिया है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद कंपनियों से लेकर कर्मचारी तक अब इस नए ट्रेंड को अपनी रूटीन लाइफ बनाने की सोचने लगे हैं. बहुत से कर्मचारी हैं जो फुल टाइम ऑफिस में काम नहीं करना चाहते, भले इसके लिए उन्हें सैलरी से समझौता करना पड़े. एक सर्वे में सामने आया है कि देश के 60 परसेंट कर्मचारी कम सैलरी पर भी जॉब स्विच करने को राजी है, बस शर्त ये है कि उन्हें कहीं से भी काम करने की छूट मिलनी चाहिए यानी वो चाहें तो घर से काम करें या फिर फिर ऑफिस से.More Related News