![60 करोड़ के घर से लेकर 1.6 करोड़ की गाड़ियों तक, इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं Kajol](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/611f27ef2e1e0a0ea2506a514830f486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
60 करोड़ के घर से लेकर 1.6 करोड़ की गाड़ियों तक, इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं Kajol
ABP News
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काजोल (Kajol) के पास लंदन के पार्क लेन में 54 करोड़ का एक बंगला भी है.बताया जाता है कि शाहरुख़ खान का बंगला भी इसी लोकेलिटी में मौजूद है.
Kajol Luxury Lifestyle: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक काजोल (Kajol) 47 साल की हो गई हैं. काजोल अपनी बेहतरीन एक्टिंग और शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. काजोल द्वारा की गई कुछ सबसे यादगार फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, दिलवाले, कभी ख़ुशी कभी गम, तान्हाजी,फना, इश्क, प्यार तो होना ही था आदि शामिल हैं. आपको बता दें कि काजोल और अजय देवगन के दो बच्चे हैं जिसमें बड़ी बेटी का नाम न्यासा और बेटे का नाम युग है. बहरहाल, आज हम बात करेंगे एक्ट्रेस के पास मौजूद सबसे महंगी चीज़ों के बारे में, हालांकि उससे पहले हम आपको बता दें कि अजय देवगन ने एक्ट्रेस को लेकर एक मजेदार खुलासा किया था. अजय देवगन की मानें तो काजोल को ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद है और एक्ट्रेस अक्सर 600 से लेकर 1200 रुपए तक की चीजें ऑनलाइन खरीदती रहती हैं.More Related News