
6 Months Birthday: छह महीने के लिए जहांगीर अली खान, बुआ Saba Ali Khan ने शेयर की बेहद क्यूट तस्वीर, जानिए क्या कहा
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान का बेटा जेह (जहांगीर) आज 6 महीने का हो गया है. इस मौके पर उनकी बुआ सबा अली खान ने भी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान का बेटा जेह (जहांगीर) आज 6 महीने का हो गया है. इस मौके पर सैफ के परिवार और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. जेह की बुआ सबा अली खान ने भी उन्हें बधाई दी है. सबा ने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. सबा ने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह की कुछ बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तैमूर अपने छोटे भाई जेह को प्यार करते नजर आ रहे हैं. सबा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हैप्पी बर्थडे. टिम (तैमूर) और जेह (जहांगीर) को ढेर सारा प्यार." इसके साथ ही उन्होंने तस्वीर पर केक का इमोजी भी लगाया है. सबा अपने भतीजों से बेहद प्यार करती हैं और समय समय पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.More Related News