6.5 करोड़ PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी! खाते में जल्द आने वाला है 8.5% ब्याज का पैसा, जानिए EPFO ने क्या कहा
Zee News
EPFO Interest Update: EPFO ने कहा कि जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा. किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा.
नई दिल्ली: EPFO Interest Update: देश के करीब 6.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा PF अकाउंट में जारी कर सकता है. पहले ये पैसा 31 जुलाई तक आने की उम्मीद थी, लेकिन इसे अबतक जारी नहीं किया गया है. Whenever the interest will be credited, it will be accumulated and paid in full. There would be no loss of interest. दरअसल, EPFO ने ट्विटर पर एक यूजर ने सवाल पूछा था कि PF ब्याज का पैसा खाते में कबतक आएगा. इसके जवाब में EPFO ने कहा कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा. किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा. हालांकि EPFO ने अपने इस ट्वीट में ये नहीं बताया कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 परसेंट ब्याज की मंजूरी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के अंत में PF का 8.5 परसेंट ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है.More Related News