
6 महीने में ही Kartik Aaryan ने बना लिए थे सिक्स-पैक, बड़ा सिंपल है उनका फिटनेस रूटीन
ABP News
कार्तिक आर्यन का सोशल मीडिया प्रोफाइल उनकी पोस्ट-वर्कआउट वीडियो और तस्वीरों से भरा हुआ है. न सिर्फ कार्तिक के लुक्स बल्कि उनकी फिटनेस पर भी करोड़ों लोग मरते हैं,.
Kartik Aaryan Fitness: इसमें कोई शक नहीं कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो की लिस्ट में शामिल हैं. कार्तिक (Kartik Aaryan) अपने चॉकलेट बॉय लुक और परफेक्ट बॉडी के कारण सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं. स्ट्रॉन्ग और स्वीट अवतार के इस परफेक्ट कॉम्बिनेशन ने उनके फैंस को कार्तिक (Kartik Aaryan) की तरफ और खींचा है. फैंस कार्तिक की शानदार एक्टिंग की भी जमकर तारीफ करते हैं. लोगों के लिए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि फिल्म प्यार का पंचनामा स्टार शानदार दिखने के लिए काफी मेहनत करते हैं. वहीं, कार्तिक (Kartik Aaryan) का ड्रेसिंग स्टाइल भी फैंस को काफी पसंद है. कार्तिक (Kartik Aaryan) के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनकी वर्कआउट तस्वीरों भरी पड़ी हैं. A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)More Related News