
6 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने जर्मनी के आम चुनाव में किया मतदान, राष्ट्रपति स्टीनमीयर ने भी डाला वोट
AajTak
जर्मनी में आम चुनावों के लिए रविवार को डाले गए वोट, जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर ने भी बर्लिन में डाला वोट, इस चुनाव में 6 करोड़ से ज्यादा वोटर्स ने अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल. चुनावों में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है.16 साल बाद चांसलर एंजेला मर्केल छोड़ेंगी सत्ता. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए अमेरिका के लिए रवाना हुए इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट. कहा- संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलने के लिए मैं बहुत खुश हूं. पूरी दुनिया को इजरायल के बारे में बताने के लिए मुझे अवसर मिलेगा. सोमवार को UNGA को संबोधित करेंगे नेफ्ताली बेनेट. नफ्ताली बेनेट का न्यूयॉर्क में खाड़ी देशों के मंत्रियों से मिलने का भी प्लान है. देखें ये वीडियो.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.