5G Launch in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत में 5-जी सेवाओं की करेंगे शुरुआत
AajTak
5G Launch in India: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रोग्राम में मुकेश अम्बानी सहित बिजनेज जगत की तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी. देशभर में अलग अलग चरणों में 5जी सर्विस शुरू की जाएगी. शुरूआत 13 शहरों से होगी. इस तरह से जियो और एयरटेल की भी 5G सर्विस भारत में लॉन्च हो जाएगी. कंपनियों ने रिचार्ज प्लान और दूसरे डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.