
5G: ट्राई ने 5G नीलामी पर कंपनियों से 15 फरवरी तक विचार मांगे, कुल 9840 करोड़ रुपये के खर्च का है अनुमान
ABP News
TRAI on 5G: ट्राई ने देश में 5जी सेवाओं के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम के जल्द ऑक्शन ते लिए कदम उठाए हैं और इसी कड़ी में कंपनियों से अतिरिक्त विचार मंगाए हैं.
5G Auction News: टेलीकॉम और सैटेलाइट क्षेत्र की कंपनियों के बीच 5G स्पेक्ट्रम के आवंटन नियमों को लेकर खुली चर्चा के दौरान मतभेद खुलकर सामने आए. इस खुली चर्चा का आयोजन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने किया था. 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी इसी साल किए जाने की संभावना है.
दूरसंचार, उपग्रह कंपनियों में विवाद के बीच TRAI की पहलदूरसंचार और उपग्रह आधारित सेवाएं देने वाली कंपनियों में इस मुद्दे को लेकर भारी मतभेदों के बीच नियामक ने उनसे 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अपने अतिरिक्त विचार 15 फरवरी तक देने को कहा है. विशेष रूप से ट्राई ने स्पेक्ट्रम के मूल्यांकन के तौर-तरीके को लेकर ब्योरा देने को कहा है.