
5G टेक्नोलॉजी मामले पर जूही चावला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आप तय नहीं करेंगे कि ये पब्लिसिटी संटट था कि नहीं
ABP News
5जी तकनीक के खिलाफ कोर्ट में केस करने वाली अभिनेत्री जूही चावला ने आलोचनाओं का पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो 5जी से जुड़ी अपनी आपत्तियों का जिक्र कर रही हैं.
नई दिल्ली: 5जी के खिलाफ कोर्ट में केस करने को लेकर झेल रही आलोचनाओं का बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए तमाम बातों का जिक्र किया है. बता दें, कोर्ट ने जूही चावला की याचिका को खारिज कर दिया था. बीते दिन अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. ये वीडियो 14 मिनट 30 सेकेंड के करीब का है. इस वीडियो में अभिनेत्री 5जी तकनीक और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर अपनी आपत्तियों का जिक्र कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, "मैं आपको ये तय नहीं करने दूंगी कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था कि नहीं."More Related News