![5G इंसानों के लिए ख़तरा, क्या सच-क्या झूठ: दुनिया जहान](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/D385/production/_121194145_mb4.jpg)
5G इंसानों के लिए ख़तरा, क्या सच-क्या झूठ: दुनिया जहान
BBC
जब कोरोना महामारी फैलना शुरू हुआ था, तब अफवाह फैली कि वायरस 5जी मोबाइल तकनीक के कारण फैल रहा है और 5जी रेडिएशन इंसानों के लिए ख़तरनाक है. लेकिन सच्चाई क्या है? और लोग अफवाहों पर आसानी से यक़ीन कैसे कर लेते हैं?
2020 की शुरुआत में जब कोरोना महामारी अपने पैर फैला रही थी, दुनिया के कई हिस्सों से 5जी मोबाइल टावरों पर हमलों की ख़बरें आ रही थीं.
2020 के अप्रैल और मई के दो महीनों में ब्रिटेन में 77 मोबाइल टावरों में आग लगा दी गई. नीदरलैंड्स, इटली, बेल्जियम, साइप्रस , फ्रांस - लगभग पूरे यूरोप में इस तरह की घटनाएं हुईं.
इसकी वजह थी एक अफवाह कि 5जी तकनीक का नाता कोरोना वायरस के फैलने से है, जो उस वक्त सोशल मीडिया के ज़रिए तेज़ी से फैली.
ये पहली बार नहीं था जब तकनीक को लेकर साजिशों की कहानियां कही जा रही थीं.
तो इस सप्ताह दुनिया जहान में हमारा सवाल है कि 5जी मोबाइल तकनीक से लोगों को ख़ौफ़ क्यों. हम ये पड़ताल करेंगे कि तथ्य और साक्ष्य के बावजूद लोग आसानी से अफवाहों पर यक़ीन क्यों कर लेते हैं?