52 की उम्र में इस मशहूर डायरेक्टर की जिंदगी में आया प्यार, सोशल मीडिया पर जाहिर की मोहब्बत
Zee News
52 साल के बॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की जिंदगी में दोबारा बहार आई है. विक्रम भट्ट ने अपनी लेडी लव के बर्थडे पर खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है.
नई दिल्ली: विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने आखिरकार अपनी लेडी लव का खुलासा कर दिया है. बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर के शादी की खबरें तो पहले भी उड़ी थीं, लेकिन अब उन्होंने इस खबर पर मुहर लगाते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी लेडी लव के जन्मदिन पर भरपूर प्यार लुटाया है और खूब मीठी-मीठी बातें की हैं.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) को लेकर खबर है कि उन्होंने दूसरी शादी रचा ली है. खबरों के मुताबिक उन्होंने श्वेतांबरी सोनी (Shwetambari Soni) संग शादी की है. बताया जा रहा है कि पिछले साल ही दोनों ने शादी रचाई थी, लेकिन इसे अब तक गुप्त रखा था. हालांकि, शादी की खबरों पर विक्रम भट्ट की तरफ से कोई ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई गई है. विक्रम भट्ट ने कुछ घंटे पहले श्वेतांबरी सोनी के बर्थडे पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर को भी शेयर किया है. विक्रम शादी की खबरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.