
51 साल की उम्र में Shane Warne बढ़ा रहे हैं इस एक्ट्रेस से नजदीकियां, Instagram से मिल रहे हैं इशारे
Zee News
शेन वॉर्न (Shane Warne) और हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी (Margot Robbie) के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. हाल के दिनों में वॉर्न ऑस्ट्रेलिया में जन्मी इस एक एक्ट्रेस का तकरीबन हर इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक कर रहे हैं.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने न सिर्फ अपने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमाया है, बल्कि उनके मोहब्बत की पिच पर भी काफी बॉलिंग की है. ये मशहूर चॉकलेटी बॉय एक बार फिर इश्क में गिरफ्तार नजर आ रहे हैं. शेन वॉर्न (Shane Warne) और हॉलीवुड एक्ट्रेस मार्गो रॉबी (Margot Robbie) के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई नजर आ रही है. हाल के दिनों में वॉर्न ऑस्ट्रेलिया में जन्मी इस एक एक्ट्रेस का तकरीबन हर इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक कर रहे हैं. उन्होंने रॉबी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कीप रॉकिंग इट मार्गो.' एक दूसरी तस्वीर पर वॉर्न ने लिखा, 'अशी' यानी ऑस्ट्रेलियन. ऐसा लग रहा है कि पू्र्व क्रिकेटर इस एक्ट्रेस के इश्क में गिरफ्तार हैं.More Related News