
501 करोड़ रुपये में बिकी एक JPEG फाइल, रातोंरात अरबपति बना डिजिटल इमेज बनाने वाला कलाकार
NDTV India
दुनिया में पहली बार एक डिजिटल इमेज (Digital Image) भी नीलाम की गई और उसे बनाने वाले कलाकार ने रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये कमाए.
दुनिया भर के नामचीन चित्रकारों की पेंटिंग तो सैकड़ों करोड़ रुपये में नीलाम होने की खबरें तो आपने पढ़ी होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि दुनिया में पहली बार एक डिजिटल इमेज (Digital Image) भी नीलाम की गई और उसे बनाने वाले कलाकार ने रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये कमाए.More Related News