![5000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/323488a5d87eb3d79a2c42b797dd153b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
5000 रुपये की रेंज में आते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स
ABP News
इन स्मार्टफोन्स की रैम, डिस्प्ले और इंटरनल मैमोरी समेत कई डिटेल्स के बारे में यहां जानकारी दी गई है. इन फोन्स की कीमत 3740 रुपये से शरू होती है.
नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो कि 5000 रुपये से सस्ते हैं. इन स्मार्टफोन्स की रैम, डिस्प्ले और इंटरनल मैमोरी समेत कई डिटेल्स के बारे में यहां जानकारी दी गई है. इन फोन्स की कीमत 3740 रुपये से शरू होती है.
Itel A23 Proइस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 2400mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. आईटेल ए2 प्रो में 1 जीबी की रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3740 रुपये है.
More Related News