
500 किलोमीटर घूमने वाली हाथियों को मिली अपनी मंज़िल?
BBC
चीन के युइनान प्रांत में देखा गया 14 हाथियों का झुंड अपना घर छोड़कर साल भर में क़रीब 500 किलोमीटर का सफ़र तय कर चुका था.
ये वो पल है, जिसका इंतज़ार न जाने कितने लोगों को था. चीन के भटकते हुए हाथी एक बार फिर कैमरों में क़ैद हुए और इस बार वो घर लौट रहे हैं. कई महीनों तक इन हाथियों ने दुनिया का ध्यान खींचा. ये पहले चीन के युइनान प्रांत में थे और वहां से अपना घर छोड़कर साल भर में क़रीब 500 किलोमीटर चले. ये रिहायशी इलाक़ों में नज़र आए. खेतों में अपना पेट भरते दिखे. और कीचड़ में नहाने का आनंद भी लिया. इन्हें शायद पता भी नहीं होगा कि दुनिया इन्हें टकटकी लगाए देख रही है. हज़ारों अधिकारियों ने 14 हाथियों की हर हरकत पर नज़र रखी. हाथियों की ये प्रजाति ख़तरे की ज़द में है. कोई नहीं जानता कि हाथियों का ये समूह इस लंबी यात्रा पर क्यों निकला. लेकिन इस बात को सभी ने माना कि उन्हें आराम की ज़रूरत थी. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News