
500 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में सहकारी बैंक का चेयरमैन गिरफ्तार, कोर्ट ने 25 जून तक ईडी की रिमांड में भेजा
ABP News
ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह घोटाला तब सामने आया था जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2019 -20 में ऑडिट करने के आदेश जारी किए थे.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय ने 500 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में मुंबई स्थित पनवेल के करनाला नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन विवेकानंद शंकर पाटील को गिरफ्तार किया है. पाटिल को गिरफ्तारी के बाद ईडी की विशेष कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए 25 जून तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया है. ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि विवेकानंद शंकर पाटिल की बैंक अधिकारियों से बहुत अच्छी मिलीभगत थी जिसके चलते उसका उन बैंकों पर सिक्का चलता था जहां से उसने यह घोटाला किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक विवेकानंद शंकर पाटील ने सैकड़ों करोड़ रुपए के इस घोटाले को अंजाम देने के लिए फर्जी लोन अकाउंटों का सहारा लिया था. यह फर्जी लोन अकाउंट करनाला चैरिटेबल ट्रस्ट और करनाला स्पोर्ट्स एकेडमी के नाम पर बनाए गए थे. यह दोनों ही ट्रस्ट पाटिल ने बनाई थीं.More Related News