
"50 हजार देने वाले ढिंढोरा पीट रहे, हम तो चार लाख देकर..." नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों को घेरा
NDTV India
नीतीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि यहां लोग 50 हजार रुपये देकर मृतकों के परिवारों की मदद करने का ढोल पीटते हैं, लेकिन हम लोग चार लाख रुपये दे रहे हैं, लेकिन इसका प्रचार-प्रसार नहीं करते.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी उपलब्धियां दिखाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है. नीतीश ने प्रचार -प्रसार के सहारे कोरोना से लड़ रहे मुख्य मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि कि कोरोना से मारे गए लोगों के परिवारों को पिछले साल से चार लाख रुपये देते आ रहे हैं, लेकिन विज्ञापन देकर उसका ढिंढोरा नहीं पीटते. नीतीश ने एक कार्यक्रम में कहा कि यहां लोग 50 हजार रुपये देकर मृतकों के परिवारों की मदद करने का ढोल पीटते हैं, लेकिन हम लोग चार लाख रुपये दे रहे हैं.More Related News