
50 विधायकों संग राज्यपाल से मिले शुभेंदु, बीजेपी के 20 से अधिक MLA की गैरमौजूदगी से तेज हुई राजनीतिक अटकलें
ABP News
शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी के विधायकों ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के करीब दो दर्जन विधायक अनुपस्थित रहे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी विधायकों की अगुवाई में सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के 50 विधायक ही मौजूद रहे लेकि 20 से अधिक विधायकों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े हो गए हैं. BJP की बैठक में जिन विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया वो अब BJP के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं. पश्चिम बंगाल में BJP ने 77 सीटें जीती थी. इनमें से मुकुल रॉय के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि कई और विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं.More Related News