50 में सिर्फ 10 घंटे ही काम ! मानसून सत्र के 2 सप्ताह में राज्यसभा की उत्पादकता में भारी गिरावट
NDTV India
राज्यसभा सचिवालय के आंकड़े बताते हैं कि 50 कामकाजी घंटों में से सिर्फ एक मिनट ही शून्यकाल के रूप में चल सका जबकि चार मिनट विशेष उल्लेखों पर खर्च हुए.
राज्यसभा के मानसून सत्र की उत्पादकता पहले सप्ताह में 32.2 प्रतिशत से गिरकर दूसरे सप्ताह में 13.7 प्रतिशत हो गई है. राज्यसभा सचिवालय के रिकॉर्ड के अनुसार, इस अवधि में सदन की कुल उत्पादकता मात्र 21.6 प्रतिशत रही.More Related News