50 डॉक्टरों ने एक दिन में कोरोना से गंवाई जान,दूसरी लहर में चिकित्सकों पर बरपा कहर
NDTV India
आईएमए( Indian Medical Association) के मुताबिक, देश के 66 फीसदी हेल्थकेयर वर्कर का वैक्सीनेशन हो चुका है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 second wave) स्वास्थ्यकर्मियों पर कहर बनकर गिरी है.
कोरोना की दूसरी लहर आम आदमी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों पर भी कहर बनकर गिरी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को जानकारी दी है कि 24 घंटे में देश में 50 डॉक्टरों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है. आईएमए का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर मौत के मुंह में जा चुके हैं. उदाहरण के तौर पर 26 साल के डॉक्टर अनस मुजाहिद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर थे, जो एक डेडिकेटेड कोविड स्पेशियलिटी सेंटर है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई. कोरोना की दूसरी लहर में मौत के मुंह में गए डॉक्टरों में वो सबसे युवा थे. मुजाहिद के घर में माता-पिता और चार भाई-बहन हैं. जबकि पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 736 डॉक्टरों की मौत हुई थी. इसको मिलाकर अब तक 980 डॉक्टर महामारी के मरीजों का इलाज करते-करते अपनी जान दे चुके हैं.More Related News