5 Dosh In Kundali: कुंडली में मौजूद इनमें से कोई भी दोष पहुंचाता है बहुत नुकसान, कर लें ये उपाय
ABP News
Kundali Dosh Remedies: ज्योतिषियों के अनुसार कुंडली में मौजूद दोष व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का पहाड़ खड़ा कर देते हैं. नौकरी से लेकर बिजनेस और परिवार में कई तरह के नुकसान उन्हें उठाने पड़ते हैं.
Kundali Dosh Remedies: ज्योतिषियों के अनुसार कुंडली में मौजूद दोष व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का पहाड़ खड़ा कर देते हैं. नौकरी से लेकर बिजनेस और परिवार में कई तरह के नुकसान उन्हें उठाने पड़ते हैं. इतना ही नहीं, कई जातकों की शादी में देरी भी इसी का कारण बनता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जब कोई अशुभ ग्रह शुभ ग्रह के साथ संयोजन करता है, तो उस स्थिति में कुंडली दोष का निर्माण होता है. ज्योतिषियों के अनुसार कुछ उपाय करके इन दोषों के प्रभाव को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं उन दोषों के बारे में और उनके उपाय. पितृ दोष (Pitra Dosh): जो लोग हर साल अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध नहीं करते, पितर कर्म नहीं करते उन लोगों पर यह दोष हावी हो जाता है. कुंडली में पितृ दोष होने की स्थिति में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. आर्थिक स्थिति तो खराब होती ही है, साथ ही घर में क्लेश बढ़ने लगते हैं.
उपाय- पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए नियमित रूप से कौवों और पक्षियों को खाना खिलाएं. अमावस्या के दिन सफेद गाय को हरी घास खिलाएं. विधि-विधान के साथ ज्योतिषी से पितृ दोष निवारण पूजा करवाएं. संभव हो तो काशी और गया में पूर्वजों का तर्पण करें.