
5 हजार रुपये से कम में खरीदें ये धमाकेदार Smartwatch, Amazon Sale के ऑफर्स बना देंगे आपको दीवाना
Zee News
अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) जारी है जिसमें आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर मिल रहे हैं. आज हम बात कर रहे हैं स्मार्टवॉच पर मिलने वाली डील्स की..
नई दिल्ली. अमेजन (Amazon) ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप पर 3 अक्टूबर से द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (The Great Indian Festival Sale) लाइव कर दी थी. पूरे महीने चलने वाली इस सेल में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हीअन क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक आइटमों से लेकर कपड़ों-जूतों तक, सभी प्रोडक्ट्स पर कमाल के ऑफर दिए जा रहे हैं. छूट के साथ-साथ यूजर्स को कई सारे बैंक ऑफर्स और कैशबैक के मौके भी मिल रहे हैं. आज हम कुछ ऐसी धमाकेदार स्मार्टवॉचेज की बात कर रहे हैं जिन्हें आप अमेजन की सेल से 5 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
Noise ColorFit Pulse Smartwatch 10 दिनों की बैटरी लाइफ, 60 से भी ज्यादा वॉच फेसेज और फुल टच एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है और इसे आप 60% की छूट के बाद 4,999 रुपये की जगह 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. RuPay के डेबिट कार्ड्स के इस्तेमाल पर आपको 150 रुपये तक का 10% इन्स्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा. इस स्मार्टवॉच की खरीद पर आपको कई सारे बैंक ऑफर और कैशबैक के मौके भी मिलेंगे.