
5 स्टार होटल का मालिक बता निवेश के बहाने कनाडा के कारोबारी से करोड़ों की ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
NDTV India
आरोपी खत्री पीड़ित से कहने लगा कि उसने होटल किसी बड़े कारोबारी को बेच दिया है. पैसा मिलते ही उसका हिस्सा वापस दे दिया जाएगा लेकिन कई बार कहने के बाद भी जब पीड़ित को पैसा नहीं मिला तो उसने पुलिस में शिकायत की.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 50 साल के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को एक फाइव स्टार होटल का मालिक बताता था और कनाडा के एक कारोबारी से होटल में निवेश कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर ली. आरोपी का नाम राजकुमार खत्री है.More Related News