![5 साल के बच्चे की मौत मामले में उठ रहे कई सवाल, पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/b1e1464afb5e6427aae3b4647649d5ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
5 साल के बच्चे की मौत मामले में उठ रहे कई सवाल, पुलिस को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
ABP News
पुलिस थाने में जब ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारियों से बात हुई, तो उनका कहना था कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.
दिल्ली के छावला इलाके में साढे 5 साल के विदित नाम के बच्चे की मौत के मामले में कई सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है. शायद यही वजह भी है कि पीड़ित परिवार विदित की मौत को दुर्घटना न मानते हुए हत्या की बात कर रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले को रोड एक्सीडेंट बता रही है और ये दावा कर रही है कि इस मामले में 15 साल की एक नाबालिग को पकड़ लिया गया है. हालांकि, पुलिस थाने में जब ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारियों से बात हुई, तो उनका कहना था कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट में मौत की वजह जो भी बताई जाएगी उसी के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच, जो आरोपी पक्ष है, उसके एक परिचित भी छावला थाने के बाहर मिले. जिनका कहना है, "पूरा मामला रोड एक्सीडेंट का ही है, लेकिन पुलिस के डर से जो नाबालिग बच्चा है वह भाग गया था. विदित की मौत का दुख सभी को है, लेकिन हम यही कह सकते हैं कि यह हत्या नहीं है बल्कि दुर्घटना है और इसकी सच्चाई भी सबके सामने आ ही जाएगी."