
5 राज्यों में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस, 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले 146 जिले चिंता का विषय : स्वास्थ्य सचिव
NDTV India
ऑक्सीजन के बारे में उन्होंने कहा कि देश में इसका प्रोडक्शन 7500 मीट्रिक टन है जिसमे कुछ उद्योगों और कुछ अस्पतालों में इस्तेमाल होता है. 6600 मीट्रिक टन आज राज्यों को एलोकेट किया गया है. कुछ विशेष उद्योगों को छोड़कर अन्य को ऑक्सीजन की सप्लाई प्रतिबंधित होगी जिससे कि अस्पतालों को मिल सके.
Covid-19 Pandemic: कोरोना के मामलों में लगातार इजाफे के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि देश के 146 जिले सरकार के लिए चिंता का विषय हैं, इन जिलों में 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में देश के लगभग सभी राज्य हैं. अभी जो एक्टिव केस हैं वो पिछले साल के एक्टिव केस के दोगुना है. उन्होंने कहा कि 740 जिलों में से 146 जिलों में 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हैं ये जिले चिंता का विषय बने हुए हैं जबकि 274 जिले में 5 से 15% पॉजिटिविटी रेट है.स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 308 जिलों में 5% से कम पॉजिटिविटी रेट हैं. पांच राज्य में एक्टिव केस 1 लाख से ज्यादा हैं.More Related News