
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों पर कल होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
ABP News
5 राज्यों के चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बंगाल चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई. असम, केरल और पुदुचेरी में भी हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु और पुदुचेरी के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) सोमवार को बैठक करेगी. कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में इस तरह की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी. 5 राज्यों में सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस पार्टी को हुआ है. असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुदुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को जीत तो मिली, लेकिन जीत का श्रेय राहुल गांधी को नहीं बल्कि स्टालिन को गया.More Related News